धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐतिहासिक “कर्तव्य पथ” का उद्घाटन और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा का अनावरण किया, PM ने कहा “पथ “प्रेरणा देगा. धन मंत्री नरेंद्र मोदी ने इंडिया गेट के सामने कर्तव्य पथ का उद्घाटन किया. कार्यक्रम के दौरान आसपास के इलाके तिरंगा रोशनी में नहाए नजर आए. पूरा कर्तव्य पथ देश भक्ति संगीत से गूंज रहा था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बीते 8 वर्षों में एक के बाद एक ऐसे कई फैसले किए जिन पर नेताजी के आदर्श और सपनों की छाप है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत आज के आदर्श अपने हैं. भारत के संकल्प अपने है लक्ष्य अपने हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से क्या कर्तव्य पथ केवल एक पत्थर का रास्ता भर नहीं है. एक देश को लोकतांत्रिक अतीत और सर्वकालिक आदर्शों का जीवंत उदाहरण है. जब लोग यहां पर आएंगे और नेशनल वार मेमोरियल पर नेताजी की प्रतिमा को देखेंगे -उन्हें कर्तव्य बोध से ओतप्रोत करेगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि राजपथ की भावना गुलामी की प्रतीक थी आज इसकी आत्मा बदली है. सजावटी छतरी के नीचे नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 28 फुट ऊंची प्रतिमा लगाई गई है. अमर जवान ज्योति का विलय करते हुए राष्ट्रीय समर स्मारक में हुआ या स्मारक में शहीदों की याद में बना है. मोदी सरकार ने पैदल चलने वालों के लिए लाल ग्रेनाइट पत्थर लगाए हैं. सड़क के दोनों और दुकानें और फूड स्टॉल खुलेंगे पूरा इलाका हरे भरे पेड़ों, नहरों और खूबसूरत लाइट से घिरा होगा. 28 फुट ऊंची नेताजी की प्रतिमा 100 साल तक बनी रहेगी.PM की बड़ी घोषणा 26 जनवरी को अतिथि होंगे कर्तव्य पत्र बनाने वाले श्रमिक. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि गुलामी की मानसिकता का आज त्याग हो गया. प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के जरिए विदेशी भाषा की मजबूरी खत्म की जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए क्या महानायक को भी भुला दिया गया.