प्रिया सिन्हा -कन्याकुमारी / कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने विवेकानंद इंस्टिट्यूट से”भारत जोड़ो” यात्रा की शुरुआत की, राहुल के साथ 120 यात्री. राहुल गांधी ने यात्रा के साथ कई स्थानीय लोगों से मुलाकात हुई थी और उनके समस्याओं को भी सुना. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपने साथ चल रहे यात्रियों और स्थानीय लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को रसातल में पहुंचा दिया. राहुल गांधी अपनी यात्रा के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला और रहे. राहुल गांधी यहां एक 101 साल पुराना स्कूल में भी रुके जहां पर महात्मा गांधी का हस्ताक्षर मौजूद है. राहुल गांधी ने एक रजिस्टर को भी देखा जिस पर महात्मा गांधी के सिग्नेचर मौजूद हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस की भर जोड़ो जात्रा से घबरा गई है. भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता अनर्गल बयानबाजी कर रहे हैं. राहुल गांधी ने जवाहर बाल मंच पेंटिंग कंपटीशन के विजेता छात्रों को पुरस्कार भी दिए और फोटो भी खिंचवाई.