कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / बिहार के वित्त मंत्री विजय चौधरी के केंद्र सरकार पर आरोप – मदद नहीं कर रहा है केंद्र सरकार. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार सरकार की अपेक्षा करने तथा जानबूझकर वित्तीय संकट पैदा करने का प्रयास कर रहा है केंद्र सरकार. अगस्त शिक्षा विभाग की ही बात करनी है तो शिक्षा विभाग के समग्र शिक्षा अभियान योजना के तहत संचालन में केंद्र की हिस्सेदारी 60% और राज्य की हिस्सेदारी 40% है. वित्तीय वर्ष 2020 के दौरान बिहार ने इस योजना के अंतर्गत लगभग 14225 करोड़ की आर्थिक खर्च किए थे. चालू वित्तीय वर्ष में भी अब तक केंद्र सरकार के द्वारा राशि नहीं दी गई है. बिहार सरकार ने 3हजार 777 करोड़ रुपए का आवंटित कर के शिक्षकों को समय पर वेतन का भुगतान सुनिश्चित किया है. बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केंद्र सरकार पर अभी कई गंभीर आरोप लगाए.