प्रिया सिन्हा -झारखण्ड ब्यूरो /CM हेमंत सोरेन के छोटे भाई बसंत शोरूम के मामले में आयोग ने राजभवन को अपना राय सौंपा,2020 में बने थे बसंत विधायक. भारतीय जनता पार्टी ने बसंत सोरेन पर आरोप लगाया कि बसंत चंद्र स्टोनवर्क्स में पाटनर है. ग्रैंड माइनिंग कंपनी में भी साझेदारी है. इस कंपनी पर सरकार का 8करोड़ बकाया है. किसी के संदर्भ में भारतीय जनता पार्टी ने राज्यपाल से शिकायत की. भारतीय जनता पार्टी के शिकायत पर राज्यपाल ने निर्वाचन आयोग को परामर्श लेकर अयोग्य ठहराने की कार्रवाई अमल में लाने का आग्रह किया. इसके उपरांत राज्यपाल की ओर से परामर्श मांगने पर आयोग ने बसंत सोरेन को नोटिस भेजा है. बसंत सोरेन इस पर जवाब भी दे दिया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के भाई और दुमका सरकार में झामुमो विधायक बसंत सोरेन पर भारत निर्वाचन आयोग ने सुनवाई पूरी करने के बाद अपना मंतव्य राज्यपाल को सौंप दिया. भारत निर्वाचन आयोग के अनुसार बसंत सोलंकी खान कंपनी में साझेदारी होने के आरोपों के संबंध में समुचित तथ्य नहीं मिले हैं. इसी कारण आयोग ने अपना फैसला राज्यपाल पर छोड़ा है.