कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार में जब से नई सरकार का गठन हुआ है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आरजेडी के साथ सरकार बना है तब से बीजेपी के नेता लगातार इस सरकार पर हमलावर है खासकर पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी नीतीश कैबिनेट के मंत्रियों पर लगातार आरोप लगाते हुए नहीं थक रहे हैं सुशील मोदी द्वारा लगाए जा रहे आरोप के बाद मंत्री रामानंद भी लगातार उन पर पलटवार कर रहे हैं एक बार फिर सांसद सुशील मोदी द्वारा लगाए गए आरोप पर खान एवं भूतत्व मंत्री रामानंद यादव जोरदार हमला बोला है और कई तरह के सुशील मोदी पर आरोप भी लगाया है। खासकर लोदीपुर में बन रहे मॉल को लेकर रामानंद यादव सुशील मोदी पर हमलावर हैं आज एक बार फिर खुलासा करते हुए रामानंद यादव ने कई बातें कही है। खान एवं तो तुम मंत्री ने कहा कि सुशील मोदी के भाई का लोदीपुर में चर्च की जमीन पर मार्केट बनाने का नाम आया था।वहां चर्च के फादर ने मुझ से इसकी शिकायत किया था।सुशील मोदी के भाई के इस अपार्टमेंट बनाने में हिस्सेदारी है।लोदीपुर चर्च के पादरी रामानंद यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में मौजूद उन्हों ने कहा लोदीपुर चर्च की जमीन के रजिस्ट्री में गलत तरीके से रजिस्ट्री कराई गई है।लोदीपुर चर्च के जमीन पर बनी मॉल का नक्शा पूर्व नगर आयुक्त ने रद्द कर दिया था। तत्कालीन नगर आयुक्त कुलदीप नारायण ने इस आदेश को रद्द किया था.गलत एफिडेविट देकर नक्शा पारित कराने के लिए लोदीपुर मॉल का नक्शा रद्द किया गया था। रामानंद यादव का बयान सुशील मोदी को लेकर मैंने जो बयान दिया दूसरे के आवेदन पर.मैं पीड़ित के आवेदन पर जांच कराने को लेकर सुशील मोदी के खिलाफ बोला था बिहार सरकार के खान भूतत्व मंत्री रामानंद यादव का बयान,सुशील मोदी के द्वारा लगाए गए आरोप की उनके ऊपर कई गंभीर आपराधिक मामले हैं दी उस पर सफाई दे,रामानंद यादव ने कहा मुझ पर मात्र अभी तीन मामले दर्ज है अन्य मामलों में मैं बड़ी हो चुका हूं। रामानंद यादव ने सुशील मोदी पर लोदीपुर चर्च की जमीन पर उनके भाई द्वारा मॉल बनाने के आरोप पर दिया सफाई है।रामानंद यादव ने कहा मुझे जमीन से जुड़े हुए दो पीड़ितों ने आवेदन दिया था।आवेदन में यह बात मुझे बताई गई थी कि सुशील कुमार मोदी की भाई की संलिप्तता मॉल बनाने में है।आवेदन कर्ताओं में बापटिस्ट यूनियन चर्च से राजेश बिल कनसन ओर रामनरेश सिंह ने मुझे आवेदन दिया था,दोनों के आवेदनों में यह बात बताई गई थी कि सुशील कुमार मोदी के भाई किशन लिखता मॉल बनाने में है। मैंने सुशील मोदी पर आरोप नहीं लगाया था इस आवेदन के बाद विभागीय जांच कराने को लेकर बात कही थी।इस आवेदन को लेकर मैं नगर विकास विभाग को अनुशंसा कर जांच कराने की कार्रवाई करूंगा।वही सुशील कुमार मोदी द्वारा लगाए गए आरोप पर खान एवं भूतत्व मंत्री ने सफाई भी दी है।