प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /मातंग वापी मंदिर पर भारत स्काउट/गाइड गया एवं निरंजन पब्लिक स्कूल बकरौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सेवा शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी बोधगया सतीश कुमार एवं थाना प्रभारी बोधगया ने संयुक्त रुप से किया तथा संस्था की भूरि भूरि प्रशंसा की.l संस्था के जिला सचिव प्रदीप पांडे ने भी स्काउट /गाइड का उत्साहवर्धन किया तथा बताया कि पितृ पक्ष मेला 2022 में 150 स्काउट/गाइड एवं स्काउटर/ गाइडर विभिन्न वेदियो पर सेवा दे रहें है l मेला क्षेत्र में मेला कन्टीन्जेन्ट लीडर सह आवासन प्रभारी D O C गोपाल कुमार ,मेला कन्टीन्जेन्ट लीडर विष्णु पद क्षेत्र एवं घाट ,अवधेश कुमार ,शंभू कुमार मेला कन्टीन्जेन्ट लीडर रेल्वे स्टेशन गया एवं राम शिला, अरु णोदय कुमार मेला कन्टीन्जेन्ट लीडर अक्षय वट मंदिर एवं योगेन्द्र पाठक मेला कन्टीन्जेन्ट लीडर मातंगी, धर्मारण्य बोधगया काफी तन्मयता से स्काउटर/गाइडरएवं स्काउट /गाइड को अनुसमर्थन दे रहे है l मातंग वापी वेदी पर B D O बोधगया, एवं थाना प्रभारी बोधगया,जिला सचिव प्रदीप पांडे ,उपसभापति देवेन्द्र पाठक का अभिनंदन पुष्प गुच्छ एवं खादा देकर मेला कन्टीन्जेन्ट लीडर योगेन्द्र पाठक ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन देवेंद्र पाठक ने किया।इस अवसर पर स्काउटर अरूण कुमार, गाइडर जीवन ज्योति ,आर्ति कुमारी विद्यमान रही।