शिप्रा की रिपोर्ट /बिस्फी प्रखंड मुख्यालय सटे दक्षिण की ओर जाने वाली सड़क पर आज़ भाजपा सांसद डॉ अशोक कुमार यादव, एवं विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने संयुक्त रूप से चिर प्रतीक्षित पुल का उद्घाटन किया। इस दौरान एक सभा का भी आयोजन की गई थी जिसकी अध्यक्षता बिस्फी मंडल अध्यक्ष राम सकल यादव ने किया। इस पुल का निर्माण प्रधानमंत्री पुल निगम द्वारा 11 करोड़ 75 लाख की लागत पर बनाया गया है। इस पुल के निर्माण हो जाने से प्रखंड क्षेत्र के बारह गांवों के लोग सालो भर प्रखंड मुख्यालय आसानी से आ सकेंगे। इसके साथ ही जगवन में नौ लाख 58 हजार एवं धजवा में भी दस लाख 72 हजार की लागत से बने दो समुदायिक भवनों का भी उद्घाटन किया गया। इस मौके पर सांसद डॉ अशोक यादव ने कहा कि भाजपा तुष्टिकरण की राजनीत नहीं करती है यह समाज के सभी वर्गों के लोग किसान,मजदूर,जो समाज में पिछले पायदान पर है के साथ और अन्य लोगों का भी उत्थान चाहती हैं।कोरोना काल में कोरोना वैक्सीन,दो वर्षों तक राशन, उज्वला योजना आदि इसके उदाहरण हैं।यही कारण है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपने नेक विचारों के कारण अपने देश से लेकर विश्व में सबसे अधिक लोकप्रिय नेता बने हुए हैं। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि आप भी जात-पात से ऊपर उठकर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के समग्र विकास के लिए उनके हाथों को मजबूत करें। स्थानीय विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा कि आज़ हमलोग जिस तीन पुल का उद्घाटन किये है यह अनुकरणीय है, अदुतीय है।70 वर्षों में कांग्रेस देहाती क्षेत्र में एक भी इस तरह का नजारा पेश नहीं कर सकती हैं। हम लोग भी समाज के सबसे निचले पायदान पर खड़े लोगों पर पहले ध्यान देते हैं। कोई जात पात की बात नहीं करती आगे भी नहीं करेंगे। आप लोग भी ऐसे नेताओं से सावधान रहिए जो महज़ जात की राजनीति कर अपने एवं परिवार के सुख के लिए किसी भी स्तर पर जाने के लिए तैयार रहते हैं। कार्यक्रम को देवेन्द्र प्रसाद यादव, सुनील कुमार मिश्र, राजकिशोर मिश्र बुलेट,मुकेश कुमार पासवान, श्यामल कुमार श्रीवास्तव, मुखिया बेचन सहनी, बसंत यादव, विष्णुदेव सहनी, आलोक कुमार, प्रशांत झा,शम्भु ठाकुर, मनोज यादव, संजीत कुमार, अखिलेश कुमार, आदि लोगो मौजूद थे।