सियाराम मिश्रा, वरीय एडिटर की विशेष रिपोर्ट / शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य हुए ब्रह्मलीन, PM मोदी -गृहमंत्री अमित शाह- CM आदित्यनाथ – कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी- CM नीतीश कुमार ने दुःख जताया.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि स्वामी स्वरूपानंद जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. सनातन संस्कृति और धर्म के प्रचार प्रसार को समर्पित उनके कार्य सदैव याद किए जाएंगे. जगतगुरु शंकराचार्य स्वरूपानंद स्वामी ब्रह्मलीन होना संत समाज की अपूरणीय क्षति. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रभु श्रीराम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने परमधाम में स्थान दें. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कहा कि स्वामी जी के निधन से भारतीय संस्कृति और संस्कृत के विशेष विद्वान को हमने खो दिया. वहीं कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी ने कहा महाराज के महाप्रयाण का समाचार सुनकर मन को भारी दुख पहुंचा. स्वामी जी ने धर्म अध्यात्म और समाज के लिए अपना जीवन को समर्पित कर दिया था. आजादी से लेकर राम मंदिर संघर्ष तक मुखर रहते स्वरूपानंद. बेबाक टिप्पणी के लिए जाने जाते थे महाराज जी. 1942 में अंग्रेजों भारत छोड़ो आंदोलन का ऐलान हुआ तो वह भी आंदोलन में कूद पड़े. 19 वर्ष की आयु में क्रांतिकारी साधु के नाम से प्रसिद्धि मिली थी.महान स्वतंत्रता सेनानी, रामसेतु रक्षक तथा राम जन्म भूमि के लिए लंबे संघर्ष का संभल उन्हें काशी के श्रेष्ठ गुरु के मार्गदर्शन से प्राप्त हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके निधन की खबर को सुनकर मैं बहुत दुखी हूं.