सौरभ निगम -नोयडा /” डेयरी शिखर सम्मेलन” में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,70 प्रतिशत से अधिक काम डेयरी का महिलाएं संभालती है -नारी शक्ति को पहचाने. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि लंपी बीमारी के सदस्य वचन बनकर तैयार है. प्रधानमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों की सरकारों के साथ मिलकर केंद्र इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रहा है. वैज्ञानिकों ने लंपी की वेक्सीन तैयार कर ली है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने संकल्प लिया है कि 2025 तक सत प्रतिशत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि डेयरी क्षेत्र की तीन विशेषताएं महत्वपूर्ण है. पशुओं को फुट एंड माउथ डिजीज और ब्रूसेलोसिस की वैक्सीन लगाएंगे.पहली विषेसता छोटे किसानों को शक्ति प्रदान करता है. प्रधानमंत्री ने देशवासियों से अपील करते हुए कहा कि डेहरी शिखर सम्मेलन में कहा कि दुनिया इसमें लगी भारत की नारी शक्ति की भूमिका और पहचाने और उसे दुनिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर लेकर जाएं. जिसकी कोऑपरेटिव डेयरी में भी एक तिहाई से अधिक सदस्य महिलाएं हैं. महिलाओं के मेहनत से डेयरी क्षेत्र ₹800000 का है. ग्रेटर नोएडा के एक्सपो मार्ट में विश्व डेयरी शिखर सम्मेलन के दौरान जानकारी लिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने.प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत योगी आदित्यनाथ ने किया.