कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /CM नीतीश कुमार -DCM तेजस्वी की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट बैठक में कुल 19 महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी। रेप एवं पॉक्सो विशेष न्यायालय के लिए 54 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.CM ने बड़ा करवाई करते हुये मोतिहारी सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर प्रभाकर कुमार को 2015 से लगातार अनुपस्थित रहने की वजह से सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है. सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ प्रभात प्रकाश को 27 जुलाई 2014 से लगातार अनुपस्थित रहने के आरोप में सेवा से बर्खास्त किया गया है.CM ने बिहार कॉलेज आफ फिजियोथैरेपी पटना के लिए 21 पद, विकलांग विकलांग भवन अस्पताल कंकड़बाग के लिए 45 पद, एवं कृत्रिम अवयव निर्माण केंद्र कंकड़बाग के लिए 3 पद अर्थात तीनों मिलाकर विभिन्न कोटि के 67 पदों के सृजन की स्वीकृति करने का आदेश दिया .इस पर तीन करोड़ 31 लाख का खर्च आयेगा.राज्य में शराबबंदी को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए दो पहिया, चार पहिया वाहन, नाव, मोटर बोट, ट्रैक्टर एवं ड्रोन के भाड़ा एवं इंधन भुगतान के लिए ₹25करोड़ की अग्रिम स्वीकृति दी गई.पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, मुंगेर विश्वविद्यालय, पूर्णिया विश्वविद्यालय तथा पटना विश्वविद्यालय में सहायक प्राध्यापक, सह प्राध्यापक, प्राध्यापक के 370 पद तथा शिक्षकेतर कर्मियों के 89 पद, कुल 459 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है. इन पदों के सृजन के बाद नव स्थापित तीन विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभाग में तथा पटना विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में पठन-पाठन की व्यवस्था ठीक से हो सकेगी .नए विश्वविद्यालयों में स्नातकोत्तर विभाग के स्थापित होने के बाद शोध कार्यों को बढ़ावा मिलेगा.सरकारी मेडिकल कॉलेजों के इंटर की छात्रवृत्ति में वृद्धि की गई है . सरकारी चिकित्सा महाविद्यालयों के इंटर्नशिप को 20000 प्रति माह, पटना दंत महाविद्यालय के इंटर्नशिप छात्र को 20000, आयुर्वेदिक यूनानी एवं होम्योपैथिक इंटर्नशिप के छात्र को 20000, फिजियोथेरेपी के इंटर्नशिप छात्र को 15000 प्रतिमाह मिलेंगे.