प्रिया की रिपोर्ट /सेवा-सम्पुष्टि के बाद शिक्षकों को अपनी जिम्मेदारी का एहसास और ज्यादा होना चाहिए एवं वह अपने दायित्वो का निर्वाह और अधिक लगन के साथ करें ताकि राज्य के उच्च शिक्षा में उनके योगदान को सराहा जा सके । यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज शिक्षक संघ द्वारा नवनियुक्त 9 शिक्षकों की सेवा सम्पुष्टि के उपलक्ष में आयोजित अभिनन्दन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए प्रधानाचार्य प्रो. उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कही । उन्होंने कहा कि यह सभी शिक्षक सौभाग्यशाली हैं कि इनकी सेवा सम्पुष्टि ससमय बिना किसी अड़चन के हो गई । स्वागत भाषण करते हुए संघ के सचिव प्रो. श्यामल किशोर ने कहा कि डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. नूपुर, डॉ. शशि प्रभा दूबे, डॉ. सुशोभन पलाधि, डॉ. शिवम यादव, डॉ. विनय भूषण, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. नूतन एवं डॉ. श्वेता शर्मा बधाई के पात्र हैं कि इनकी सेवा सम्पुष्टि हो गई । यह इनके कैरियर का एक बड़ा महत्वपूर्ण पड़ाव है । इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष प्रो. जावेद अख्तर खाँ, प्रो. अबू बकर रिज़वी, प्रो. कृष्ण नन्दन ने भी शिक्षकों बधाई देते हुए इनके उज्जवल भविष्य की कामना की । इस अवसर पर सम्मानित शिक्षकों ने भी उदगार व्यक्त करते हुए विश्वविद्यालय विशेष रूप से कुलपति, प्रधानाचार्य और संघ के पदाधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया जिनके कारण यह काम सम्भव हो सका । धन्यवाद ज्ञापन शिक्षक संघ की उपाध्यक्ष डॉ. ज्योत्सना ने किया । समारोह में प्रो. एस.ए.नूरी, प्रो. अंजलि, प्रो. विजय कुमार सिंहा, डॉ. शशि भूषण चौधरी एवं डॉ. रघुवंश मणि, श्री आलोक, श्री अम्ब्रीश भी मौजूद थे । प्रो. अबू बकर रिज़वी(मीडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना.