सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / PM नरेंद्र मोदी को मिले उपहारों की प्रदर्शनी और E-नीलामी उनके जन्मदिन पर 17 सितंबर को राष्ट्रीय संग्रहालय में होगा, नीलामी से प्राप्त धनराशि को” नमामि गंगे योजना” के लिए दिया जाता है. नीलामी के कार्यक्रम राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय में आयोजित किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिले उपहारो सबसे अधिक वालों को इस में रखा जाएगा. बहारों का आधार मूल्य ₹100 से लेकर 5लाख तक निर्धारित किया गया है. नीलामी में रखे गए चित्रों में सीएम योगी द्वारा भेंट किए गए तीन तोहफा शामिल हैं. महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री के रूप में अजित पवार की भेंट की गई देवी की मूर्ति के बीच में शामिल किया गया है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के द्वारा दिया गया प्रधानमंत्री को 66 किलोग्राम का विशाल त्रिशूल. पंजाब के मुख्यमंत्री के तौर पर चरणजीत सिंह चन्नी की ओर से दिया गया चरखा बीच में शामिल है.