कल्याणी की रिपोर्ट – पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव 22 सितंबर को 2 दिवसीय गुजरात दौरे पर जा रहे है…..गुजरात के केवडिया में देश भर के तमाम राज्यो के पर्यावरण एवं जलवायु पर्यवरण एवं जलवायु मंत्रियों की कॉन्फ्रेंस हो रही है।कांफ्रेंस की अद्यक्षता केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव करेगे साथ ही वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माद्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे।मंत्री बनने के बाद ये पहला मौका होगा जब तेज प्रताप बिहार से बाहर जा रहे है,पर्यावरण को बेहतर बनाने को लेकर तेज प्रताप लगातार बिहार में काम कर रहे है और ऐसे में गुजरात मे आयोजित इस दो दिवसीय कांफ्रेंस में पर्यावरण से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।तेज प्रताप के साथ विभाग का डेलिगेशन भी साथ होगा।इस कांफ्रेंस को लेकर आज तेज प्रताप ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये केंद्र सरकार के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की।