प्रिया की रिपोर्ट /1932 खतियानी कैबिनेट में पारित होने की खुशी में निकाली गई विजय जुलूस. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नारों के साथ गूंज उठा चंद्रपुरा.1932 खतियानी के आधार पर स्थानीय नियोजन नीति को झारखंड कैबिनेट में मंजूरी देने की खुशी पर, गुरुवार को चंद्रपुरा फुटबॉल मैदान से पटाखों की आतिशबाजी करते हुए एवं रंग गुलाल लगाते हुए,विजय जुलूस निकाला गया! यह विजय जुलूस भंडारी दह पहुंचा! जहां शिक्षा मंत्री का जोरदार, स्वागत करने के पश्चात! जुलूस दुग्दा विनोद बिहारी चौक में उनकी प्रतिमा पर, माल्यार्पण कर, सिजुआ पहुंची! जहां सभी कार्यकर्ताओं ने, झारखंड आंदोलनकारी पूर्व विधायक स्वर्गीय शिवा महतो की समाधि पर, पुष्प अर्पित कर, श्रद्धांजलि दिया.