निखिल दुबे की रिपोर्ट /सीतामढ़ी का भारत नेपाल सीमा जाली नोट के अवैध व्यापार का सुरक्षित अड्डा बनता जा रहा है ।सीतामढ़ी पुलिस को इस मामले की लेकर बड़ी सफलता हाथ लगी ।जाली नोट का कारोबार करने वाले एक दंपत्ति समेत पांच लोगो का पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।सीतामढ़ी के नेपाल सीमा पर स्थित मेजरगंज खैरवा गांव में एसपी द्वारा गठित टीम के द्वारा छापेमारी की है जिसमे पांच लोगो को नेपाली जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया है इतना ही उनके पास से देशी पिस्टल ,एक मैगजीन ,जिंदा गोली और पांच मोबाइल पुलिस ने बरामद किए है ।गिरफ्तार लोगो के पास से जाली नोट बनाने के उपकरण और सामग्री समेत कई तरह के केमिकल बरामद किए गए है ।गिरफ्तार लालबाबू चौधरी और सीमा चौधरी रिश्ते में पति पत्नी है जो नेपाल के रहने वाले है और पति पत्नी है ,दोनो पिछले लंबे अरसे से जाली नोट के कारोबार में है वही सुशील कुमार ,आफताब आलम ,लड्डू मदारी सभी मेजरगंज के ही रहने वाले है जिसको पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।