प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट/ देवघर एम्स में एक सप्ताह से चल रहे तृतीय वार्षिकोत्सव का समापन हो गया। इस मौके पर देवघर एम्स निर्देशक, धनबाद के आईटीआई निर्देशक, दरभंगा एम्स निर्देशक,डिप्टी डायरेक्टर एवं अन्य मौजूद रहे। एम्स निर्देशक ने कहा कि एनबीसीसी और एनकेजी द्वारा एम्स भवन का निर्माण तेजी से कराया जा रहा है। करोना काल में प्रगति में थोड़ी कमी रही। हॉस्पिटल भवन बन जाने पर इमरजेंसी सेवा शुरू कर दी जाएगी। भारत सरकार संथाल परगना में एम्स इस उद्देश्य से बनाया है कि यहां की स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी जल्द दूर कर ली जाएगी। उन्होंने कहा कि अभी हमारे सामने कई चुनौतियां हैं।जिसमें बिजली पानी और फोर लेन सड़क बनना है । आने वाले समय में देवघर एम्स का नाम विश्व पटल पर होगा.