संजय की रिपोर्ट/स्वास्थ्य के प्रति समर्पित प्रखंड के लोगों को सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग में किया गया सम्मान समारोह.चहु ओर छाई थी हस्ती की बस्ती, सम्मान सभी को मिलना था।डॉक्टर, नर्स, पत्रकार, सहिया व मुखियाका स्वागत,नृत्य संगीत उपहार व भोजन हर कुछ कायम था।बात सतीश कुमार सिन्हा मेमोरियल कॉलेज ऑफ नर्सिंग की हो या भारथी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट कन्दरी मांडर की, कोई भी आयोजन यादगार बन के लोगों के दिलों में बस जाती है।इंस्टीट्यूट प्रबंधन की अध्यक्ष छवि सिन्हा,निदेशक नितिन परासर हो या शैक्षणिक सचिव मिताली परासर सभी की इंस्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के प्रति अगाध प्रेम देखते बनता है।हर आयोजन में इनके प्रेम से वशीभूत होकर सभी विभाग के प्राचार्य, शिक्षक, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिलता है।इस समारोह का भी आयोजन सभी अतिथियों के लिए यादगार बन गया।प्रखंड के 19मुखिया डॉक्टर, नर्स, सहिया, पत्रकार जो सदा हर विकट परिस्थितियों में अपनी जान दांव पर लगाकर जनता की सेवा में जुटे रहते हैं उन्हें सम्मानित कर इस संस्था ने जो गौरव का कार्य किया उससे सिर्फ वोट की भीख मांग अपने स्वार्थ के लिए जनता को बेवकूफ बनाने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक लेना चाहिए।मौके पर,शैक्षणिक सचिव मिताली परासर, प्राचार्य उपेन्द्र उपाध्याय, राकेश राय, मनोज कुमार गुप्ता,श्रुति, मंच संचालिका कुमारी मीनाक्षी मोना सहित अन्य मौजूद थे।