सौरभ निगम -लखनऊ /CM नितीश को कई राज्यों से चुनाव लड़ने का आ रहा है निमंत्रण -अगर अखिलेश यादव और नीतीश कुमार मिल जाएं तो माहौल पूरी तरह से बदल जायेगा -ललन सिंह, अध्यक्ष -JDU ने कहा.पटना में पत्रकारों से बातचीत में JDU अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि कई राज्यों से वहां के कार्यकर्ताओं ने चुनाव लड़ने के लिए आमंत्रित किया है। उप्र के फूलपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर ललन सिंह ने कहा कि फूलपुर की जनता नीतीश कुमार को चाहती है, उनका हम सम्मान करते हैं.लेकिन CM नीतीश जी चुनाव लड़ेंगे की नही ये उनको फ़ैसला करना है .उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार को उतर प्रदेश में कई और सीट से भी चुनाव लड़ने का ऑफ़र आया है. ललन सिंह ने कहा कि अंबेडकर नगर से भी प्रस्ताव आया है,मिर्जापुर से भी प्रस्ताव आया है। इस वक़्त हम इस मामले पर कुछ नहीं कहेंगे। लेकिन इतना तय है उतर प्रदेश बड़ा राज्य है .अगर अखिलेश यादव और CM नीतीश कुमार मिल जाएं तो माहौल पूरी तरह से बदल जायेगा.