निखिल दुबे की विशेष रिपोर्ट /जिलाधिकारी, पूर्वी चम्पारण द्वारा समाहरणालय परिसर मोतिहारी से ‘‘रजिस्ट्री शटल’’ 5 मिनी बस जागरूकता रथ हो हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया ।मद्य निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन विभाग ,बिहार सरकार के तत्वधान में निःशुल्क रजिस्ट्री वाहन सुविधा , आपके घर से अपने संबंधित निबंधन कार्यालय तक जाने के लिए रजिस्ट्री शटल नाम से वाहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है ।जिलाधिकारी ने बताया कि माॅडल डीड के माध्यम से दस्तावेजों के निबंधन हेतु निबंधन विभाग द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है ।ताकि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के आम निबंधनार्थी जनता बिना बिचैलियों एवं दलाल के पारदर्शी तरीके से अपने दस्तावेज का निबंधन करा सके।इस उद्धेश्य को और भी जनोन्मुखी बनाने हेतु निबंधन विभाग द्वारा ‘‘रजिस्ट्री शटल’’ के माध्यम से निःशुल्क बस परिवहन सेवा की शुरूआत की गई है।जिला निबंधन कार्यालय, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी सहित क्षेत्रीय निबंधन कार्यालयों से संबंधित अंचलों में विभिन्न मार्ग के द्वारा निबंधन कार्यालयों तक पहुंचने के लिए निःशुल्क बस सेवा उपलब्ध कराई गई है।इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु विभाग द्वारा प्रदत्त टाॅल फ्री नं0- 14544 तथा हेल्पलाइन नं0- 0612-2215195, 2230876 पर संपर्क किया जा सकता है।बस सेवा:-1. जिला निबंधन कार्यालय, मोतिहारी2. अवर निबंधन कार्यालय, केसरिया3. अवर निबंधन कार्यालय, अरेराज4. अवर निबंधन कार्यालय, पकड़ीदयाल5. अवर निबंधन कार्यालय, ढ़ाका6. अवर निबंधन कार्यालय, छौड़ादानो7. अवर निबंधन कार्यालय, चकिया8. अवर निबंधन कार्यालय, रक्सौल तक चलेगा.