निखिल दुबे की रिपोर्ट /जल संसाधन विभाग के एसडीओ पर संवेदको ने लगाया गंभीर आरोप, किया प्रदर्शन.जल संसाधन विभाग के एसडीओ सचिन कुमार पर संवेदको ने गंभीर आरोप लगाते हुए बेतिया कार्यालय पर सोमवार को प्रदर्शन किया है। साथ ही इनके विरूद्ध एक लिखित आवेदन जल निस्सररण एवं बाढ़ नियंत्रण के अधीक्षण अभियंता को भी दिया है। दिए आवेदन में राव विवेकानंद सिंह ने यह आरोप लगाया है कि वे चतुर्थ श्रेणी के संवेदक है। बाढ़ संघर्षात्मक कार्य करने हेतु मुख्य अभियंता महोदय के पास उन्होंने आवेदन किया था ।।उन्होंने यह भी बताया था कि उनके पास पर्याप्त मात्रा में बाढ़ निरोधी संघर्षात्मक कार्य के लिए बालू का भंडारण एवं मजदूर उपलब्ध है। संवेदक ने यह आरोप लगाते हुए कहा कि एसडीओ सचिन कुमार अपने चहेतों को मनमाने ढंग से बोरा देने लगे। जब की संवेदक राव विवेकानंद सिंह व गोविंदा कुमार ने उनसे मुलाकात कर कार्य करने के लिए बोरे का डिमांड किया तो एसडीओ सचिन कुमार द्वारा यह कहा गया कि 2 रुपया प्रति बोरा के हिसाब से मुझे तुम दोगे तभी तुम्हें बोरा मिलेगा। साथी उन्होंने यह भी कहां कि अगर रुपया नहीं दीजिएगा तो अपने रजिस्ट्रेशन पर जीरा मरीच बेचते रह जाइएगा । मेरे रहते एक बोरा का भी दर्शन नहीं होगा। उन्होंने बाद में यह सुझाव दिया कि अगर पैसा अभी नहीं देना है तो तुमको 10 रुपया प्रति बोरा देना होगा और बगैर काम किए एनआर हो जाएगा । तुम्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। जिसके बाद संवेदक में जल निस्सरण एवं बाढ़ नियंत्रण अधीक्षण अभियंता को आवेदन देकर जांच की मांग की है। प्रदर्शन करने वालों में गोविंदा कुमार, धनंजय गुप्ता ,सोनू कुमार, सत्य प्रकाश, कुमार राकेश सिंह, अविनाश कुमार, बृजेश राव आदि शामिल रहे वहीं जब जल संसाधन के कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार से दूरभाष संख्या पर बात किया गया तो उसने बताया कि जांच कमेटी बैठा कर जांच की जाएगी.