धीरेन्द्र वर्मा की विशेष रिपोर्ट /वज्रपात से दो लोगों की मौत,डॉक्टरों ने मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में किया जाँच।सुपौल जिला मुख्यालय के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुमयाही वार्ड नम्बर 11 की है जहां खेत में घास काटने दौरान हुई बज्रपात से स्थानीय निवासी गिलर साह की 40 वर्षीय पत्नी राधा देवी गंभीर रूप से घायल हो गई।वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के प्रतापपुर झरकहा चौक की है जहां 15 वर्षीय युवक मो मेराज बारिश के दौरान हुए बज्रपात की चपेट में आ गए औऱ घायल हो गए। घायल मोहम्मद मेराज एवं कुमयाही की राधा देवी दोनों कोत्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया जहाँ ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है। अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि दोनो की मौत बज्रपात से हुई है वहीं बज्रपात से घायल पेसेंट को जब परिजन अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों एवं उनकी टीम द्वारा मोबाइल के टॉर्च की रोशनी में दोनों पेसेंट की जाँच की गई। इसपर डॉक्टरों का कहना है कि जेनरेटर के लिए वरीय को बोला गया है लेकिन अभी तक नहीं मिला है सरकारी काम है काम तो हमलोगों को करना ही है।बहरहाल मृतक के शव को परिजन अपने अपने घर ले गए हैं वहीं मामले के संबंध में त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की तैयारी की जा रही है.
