कौशलेन्द्र पाराशर -पटना से /RJD सुप्रीमो लालू यादव के आदेश और सुप्रीम कमांडर तेजस्वी की उपस्थिति में जगदानंद सिंह ने प्रदेश अध्यक्ष के लिए किया नामांकन, बनेंगे आरजेडी बिहार का प्रदेश अध्यक्ष. राष्ट्रीय जनता दल में जगदानंद सिंह को अनुशासन बाबू के रूप में भी जाना जाता है. राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव के बेहद करीबी हैं जगदानंद सिंह.राष्ट्रीय जनता दल के नए प्रदेश अध्यक्ष के चुनाव के लिए जगदानंद सिंह ने आज आरजेडी ऑफिस में विधिवत रूप से नामांकन किया. इस मौके पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सहित पार्टी के कई बड़े नेता मौजूद रहे. वैसे तो जगदानंद सिंह की दोबारा ताजपोशी तय मानी जा रही है. इसकी औपचारिक घोषणा कल की जाएगी।बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बताया कि ऐसे माना जाए तो जीत जगदानंद बाबू की ही होगी क्योंकि दोपहर 2:00 बजे तक नामांकन का समय रखा गया था लेकिन अभी तक दूसरा कोई अध्यक्ष पद का उम्मीदवार नामांकन करने के लिए नहीं आए हैं। आगे तेजस्वी यादव ने कहा कि जगदा बाबू पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मंत्री सांसद एवं समाजवादी नेता है इनका काम हम लोगों ने पहले भी देखा है।उन्होंने कहा कि 2020 में इनके अध्यक्षता में हमारी पार्टी बड़ी पार्टी उभर कर आई है और आज वह पुनः नामांकन प्रतिक्रिया के लिए पार्टी कार्यालय में मौजूद हैं एवं सर्वसम्मति से पुनः उन्हें राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया जाएगा।