शिप्रा की रिपोर्ट /ज्ञान और लक्ष्य की प्राप्ति के साथ-साथ आप को एक अच्छा इन्सान भी बनना है तभी आपकी शिक्षा सार्थक होगी | यह बातें आज टी.पी.एस. कॉलेज, पटना में सत्रारंभ (Induction Meet) में स्नातक प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य प्रो.उपेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहीं | उन्होंने कहा की महाविद्यालय में सारी सुविधाएँ और योग्य शिक्षक मौजूद हैं आपको इसका फायदा उठाना चाहिए | इससे पहले प्रो. श्यामल किशोर, अध्यक्ष, दर्शनशास्त्र विभाग ने अपने संबोधन में कहा कि छात्रों ने नैतिकता का बड़ी तेज़ी से पतन हो रहा है इसलिए नैतिकता का ज्ञान बहुत जरुरी है | प्रो. शशि भूषण चौधरी ने मानविकि, प्रो. अंजलि प्रसाद ने समाजशास्त्र एवं डॉ. शशि प्रभा दुबे ने विज्ञानं संकाय के तहत चलने वाले पाठ्यक्रमों की विस्तार से जानकारी नव आगंतुक छात्र-छात्राओं को दिया । प्रो. कृष्ण नन्दन प्रसाद सिंह ने कॉलेज में होने वाली अन्य गतिविधियों विशेष रूप से एन.एस.एस., एन.सी.सी. एवं खेल कूद के बारे में विस्तृत चर्चा की । प्रो. अबू बकर रिज़वी ने सत्र का संचालन किया । जबकि डॉ. ज्योत्सना ने धन्यवाद ज्ञापन किया । समारोह में प्रो. एस.ए.नूरी, प्रो. उषा किरण, प्रो. रघुवंश मणि, प्रो. विजय कुमार सिन्हा, डॉ. शिवम यादव, डॉ. नूतन कुमारी, डॉ. विनय भूषण, डॉ. दीपीका शर्मा, डॉ. नीरज कुमार रंजन, डॉ. प्रशांत कुमार, डॉ. नुपूर, डॉ. मुकुंद आदि मौजूद थे । प्रो. अबू बकर रिज़वीमीडिया प्रभारी)टी.पी.एस. कॉलेज, पटना ने दी.