अजित सिंह, झारखण्ड ब्यूरो /दुमका। पेट्रोल डालकर जिंदा जला कर हत्या कर दी गई दुमका की किशोरी के चरित्र पर दाग लगाने वाले मुंबई के यू टयूबर विनय दुबे की मुश्किल और बढ़ने जा रही है। विनय दुबे द्वारा पीड़ित परिवार को लेकर लगातार की जा रही टिप्पणी से नाराज परिजन अब मानहानि केस करने की तैयारी कर रहे हैं। मंगलवार को घर के सदस्यों ने अधिवक्ता से इसके बारे में राय ली। संभावना है कि बुधवार को केस दर्ज करा दिया जाएगा। महरुम बेटी के पिता ने कहा कि विनय दुबे अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए उसकी बेटी के चरित्र पर अंगुली उठा रहे हैं जो अब दुनिया में नहीं है। विनय दुबे कहते हैं कि उनकी बेटी गर्भवती थी । जबकि रांची में हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है । फिर क्यों वे उसके चरित्र पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। अधिवक्ता प्रिया दत्ता ने कहा कि विनय दुमका आकर चुपचाप चले गए। एक बार भी परिवार के लोगों से असलियत जानने का ना तो प्रयास किया और ना ही उसमें इतनी हिम्मत थी कि वह पीड़ित परिवार का सामना कर सके। जब कुछ हासिल नहीं हुआ तो केवल टीआरपी बढ़ाने के लिए गलत आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अबकी अगर विनय दुबे ने दुमका में कदम रखा तो उनके लिए ठीक नहीं होगा। भाजपा नेत्री व महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष नीतू झा ने कहा कि कांग्रेस के इशारे पर वे परिवार को बदनाम कर रहे हैं। विनय हत्यारे शाहरूख व नईम को बचाने के लिए सोशल साइटस पर गलत लिखकर वाहवाही लूटना चाहते हैं। वे हिंदू व मुस्लिम समाज के बीच नफरत की आग भड़काने चाहते हैं। इस संबंध में शोभा सिंह ने विनय की इतनी गंदी हरकत पर कहा कि दुमका की जनता उसे कभी माफ नहीं करेगी। कोई लोकप्रियता हासिल करने के लिए इतना नीचे गिर सकता है ऐसा सपने में भी नहीं सोच सकती । उसके खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। उस व्यक्ति को इतनी आसानी से छोड़ा नहीं जाएगा।