देवघर, प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट /कृषि विज्ञान केन्द्र के क्षेत्रों में नैनो यूरिया का छिड़काव खेतों में उपयोग किया जा रहा है। कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक आनंद तिवारी ने कहा कि दानेदार यूरिया के उपयोग से फसल को हानी,साथ ही गुणवत्ता शक्ति को कम कर देता है। उन्होंने कहा कि नैनो यूरिया का छिड़काव फसलों में करने से पैदावार सहित प्रदूषण से भी बचाता है।वहीं मिट्टी में भी गुणवत्ता शक्ति मिलती है। उन्होंने कहा किसान अपने खेतों में नैनो यूरिया का उपयोग सभी फसलों में करें जिससे और अच्छी फसल पैदावार होगा। नैनो यूरिया 500 एमएल में एक एकड़ की फसल में उपयोग किया जायेगा।और एक लीटर पानी में 4 एमएल का यह डोज है। उन्होंने कहा नैनो यूरिया का उपयोग से किसानों के लिये वरदान साबित होगा। नैनो यूरिया का छिड़काव के मौके पर देव कुमार क्षेत्र प्रबंधक,डां विवेक कश्यप,डां राजन ओझा मौजूद रहे।