CIN ब्यूरो -पाकुड़: अनुसूचित जनजाति केकेएम कॉलेज बालिका छात्रावास के छात्राओं ने बुधवार को समाहरणालय पहुंच डीसी के नाम डीडीसी को एक मांग पत्र सौंपा है।जिसमें छात्राओं ने पाकुड़ डीसी से छात्रावास में रात्रि सुरक्षा गार्ड देने की मांग की है। छात्राओं ने बताया कि छात्रावास में लगभग 500 छात्राएं रहती है। पुर्व में जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा गार्ड मुहैया कराया गया था। लेकिन कुछ वर्षों से रात्रि में सुरक्षा गार्ड नहीं दिया गया है। जिस कारण कई बार चोरी समेत कई अन्य घटनाएं हो चुकी है। साथ ही आए दिन मनचले युवक भी छात्रावास परिसर में प्रवेश करते रहते हैं।छात्राओं के हल्ला करने के बाद वैसे लोग भाग जाते हैं। जब से छात्रावास में रात्रि गार्ड नहीं है तब से छात्राओं में भय का माहौल रहता है। छात्राएं डरी सहमी सी रहती है। छात्राओं ने पाकुड़ डीसी से रात्रि सुरक्षा गार्ड की मांग की है ताकि सभी छात्राएं भयमुक्त माहौल में रह कर पढ़ाई कर सकें। इस मौके पर छात्रा सुलेखा मुर्मू, सेलेनी मरांडी, बिंदु कुमारी, क्रिस्टीना मरांडी, ग्रेसी मुर्मू सहित छात्र नेता मार्क बास्की मौजूद रहे।