धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली मुख्य ब्यूरो से / केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर का” हिंदुस्तान समाचार” से बातचीत के दौरान महागठबंधन से पूछा 2024में प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार आपका कौन. केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि 60 साल से वे जनता को जो नहीं दे पाए उसे हमने 8 साल में जनता तक पहुंचाया. अनुराग ठाकुर ने कहा कि सुधार और लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने में हमें बड़ी सफलता मिली है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार विपक्ष को एकजुट कर रहे हैं केवल भाजपा के लिए चुनौती बनेंगे इस पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि नीतीश कुमार पहले ममता बनर्जी, KCR से तो समझ ले. KCR खुद प्रधानमंत्री के उम्मीदवार हैं. अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि शराब नीति में उसका असली चेहरा सामने आ गया. केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इस मामले का मुख्य सूत्रधार हैं और मनीष सिसोदिया मुख्य आरोपी. जब हिंदुस्तान के विशेष संवाददाता ने गुजरात चुनाव पर सवाल किया तो वे बोले गुजरात के लोग बहुत समझदार है. ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो गुजरात में साख है उसका कोई सानी नहीं. आम आदमी पार्टी के उभार पर जब उनसे सवाल किया गया तो बोलें उत्तराखंड की जनता बता चुकी है कि आम आदमी पार्टी की क्या औकात है. देश की जनता सब जानती है. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि है गांधी की धरती है देश की जनता सब जानती है. 2024 में प्रधानमंत्री के सामने कोई टिक नहीं सकता. महंगाई पर जवाब देते हुए कहा कि अमेरिका यूरोप जापान को देख ले.कोविड-19 के कारण आपूर्ति में बड़ी बाधा आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान देश हित में कई सुधार लागू किए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिये नारा आपदा के समय अवसर को देश के युवाओं में नई ऊर्जा दी.