प्रिया सिन्हा -दिल्ली मुख्य ब्यूरो / प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शहरी नक्सलियों पर बड़ा तंज – पर्यावरण की आड़ में विकास में अड़ंगा ना लगाएं. ढंग से नरेंद्र मोदी राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों से कहा कि व्यवसाय को सुगम बनाने या जीवन को आसान बनाने वाली परिजनों को पर्यावरण के नाम पर ना रोका जाए. प्रधानमंत्री ने पूर्व की बातों की याद दिलाते हुए कहा कि 8 साल पहले तक पर्यावरण मंजूरी मिलने में 600 दिन का समय लग जाता था लेकिन अब महज 75 दिन लगते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में नर्मदा जिले के एकता नगर में आयोजित राज्यों के पर्यावरण मंत्रियों के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि शहरी नक्सली और विकास विरोधी तत्वों ने गुजरात में नर्मदा नदी पर सरदार सरोवर बांध के निर्माण को कई वर्षों तक एक कर कर उलझा रखा दिया की पर्यावरण को नुकसान पहुंचाएगा. उसके निर्माण कार्य में भारी विलंब हुआ. पंडित जवाहरलाल नेहरू को याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बांध का निर्माण उनके द्वारा शुरू किया गया था लेकिन मेरे समय पूरा हुआ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शहरी नक्सलियों पर कहा कि वे अब भी सक्रिय हैं. प्रधानमंत्री ने अपील की है कि ऐसे लोगों से निपटने के लिए संतुलित दृष्टिकोण होना चाहिए. देश के विकास को देखते हुए पर्यावरण के नाम पर किसी काम में अड़ंगा ना लगाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण मंत्रियों से किया विनम्र अपील.