प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट / मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर में बेला इंडस्ट्रीयल एरिया में लेदर पार्क का निरीक्षण किया।लेदर के सामानों के निर्माण प्रक्रिया तथा वहां कार्यरत लोगों से बातचीत कर व्यवस्था की जानकारी ली। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी उद्योग विभाग के मंत्री समीर महासेठ उद्योग विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे. मुख्यमंत्री ने जीविका महिला उद्यमियों के साथ संवाद किया। जीविका के 10 लाख से अधिक स्वयं सहायता समूहों का निर्माण किया गया है। मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के अंतर्गत महिला उद्यमियों को 10 लाख रू० तक की सहायता दी जा रही है। इसमें से 5 लाख रू० का अनुदान तथा 5 लाख रू० ब्याज मुक्त ऋण दिया जा रहा है। इससे महिलाओं को रोजगार में बढ़ावा मिलेगा और उनकी आमदनी बढ़ेगी। हमलोग चाहते हैं कि सभी लोगों को रोजगार मिले। मोतीपुर में निर्माणाधीन इथेनॉल प्लांट का जायजा लिया। अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्लांट के नजदीक की सड़क का चौड़ीकरण किया जाए, जिससे आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो। CM ने तिरहुत कैनाल के पानी से प्लांट के बचाव के लिए बोल्डर पिचिंग कराने का निर्देश दिया।