सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / सोनिया गांधी के दरबार में बिहार के मुख्यमंत्री नितीश और RJD सुप्रीमो लालू ने लगाई हाजरी, सोनिया गांधी ने कहा कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद फिर होगी बातचीत. बिहार में महागठबंधन सरकार के गठन के बाद पहली मुलाकात हुई है. आगामी 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में युवक से एकजुटता के लिए बिहार के मुखपत्र देश कुमार और राजद के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की. सोनिया गांधी ने लालू यादव से कहा अभी हमारे पार्टी में अध्यक्ष पद का चुनाव हो रहा है फिर उसके बाद बात करेंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्ष 2015 में बिहार में गठबंधन सरकार बनने के बाद सोनिया गांधी से मिले थे उसके बाद आज मिले. बिहार में नीतीश कुमार महागठबंधन सरकार बनवाने के बाद लगातार विपक्ष को एकजुट करने में जुटे हुए हैं. सोनिया से मिलने के बाद प्रेस कर्मियों से राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव ने कहा 2024 में भाजपा को भगा देना है.