अजित सिंह की रिपोर्ट /सरायकेला खरसावां जिले के चक्रधरपुर प्रमंडल समपार संख्या के एस -7 के बदले भूमिगत मांर्ग का शिलान्यास रांची लोकसभा सांसद संजय सेठ इचागढ़ विधायक सविता महतो संयुक्त रूप से किया चांडिल मे 9.8 करोड़ की लागत से बाईपास रेलवे अंडरपास का निर्माण होगा जोकि अगले 1 वर्ष में बनकर तिवारी हो जाएगा रेलवे अंडरपास निर्माण पूरा हो जाने के बाद चांडिल बस स्टैंड स्थित फाटक को बंद कर दिया जाएगा वही फाटक बंद करने से आसपास के गांव के लोगों को काफी परेशानी करना पड़ेगा वह चांडिल सिंहभूम कॉलेज के विद्यार्थियों को परेशानी होगा वही अंडरपास की लंबाई 28 मीटर होगी चौड़ाई 7.5 मीटर तथा ऊंचाई 5 मीटर की होगा इस अवसर पर मौजूद जिला परिषद सदस्य पिंकी लायक ,पप्पू वर्मा, आकाश महतो, उप प्रमुख रामकृष्ण महतो, सुखराम हेम्ब्रम, विशाल चौधरी , ओम प्रकाश नायक, सारथी महतो आदि मौजूद थे