कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / राष्ट्रीय जांच एजेंसी के प्रहार से PFI हिला, देश में आतंकी गतिविधियों से जुड़े ज्यादातर मामलों में कहीं ना कहीं PFI के हाथ सामने आया. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार देशव्यापी प्रदर्शन में पीएफआई के लोग अधिक सक्रिय हो जाते हैं और राष्ट्र विरोधी तत्वों को मदद पहुंचाते हैं. राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों के अनुसार उनको धन भी मुहैया कराते हैं इसके पुख्ता सबूत मिले हैं. मुस्लिम युवाओं को कट्टरता की ओर धकेला जा रहा है. देश के युवाओं का ब्रेनवास करने के लिए बकायदा कई शहरों में प्रशिक्षण केंद्र भी चलाए जा रहे हैं. केंद्रीय सरकार की तैयारी है कि नाम बदलकर गतिविधि फिर न शुरू हो जाए इसके लिए छापेमारी करके संगठन की रीढ़ तोड़ने का भी प्रयास किया जा रहा है. असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी इस 24 PFI के सदस्य को पकड़ा है. वही उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहा कि PFI का नेटवर्क पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया जाएगा. जबकि PFI ने अपने टि्वटर हैंडल पर लिखा वह देश के युवाओं को मार्शल आर्ट और बचाव के लिए युवाओं का प्रशिक्षण दे रही है.