कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने पार्टी अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। वे 12वीं बार पार्टी के अध्यक्ष के पद पर निर्वाचित होने जा रहे हैं। आरजेडी के गठन के बाद से लालू यादव ही इसके सुप्रीमो हैं। राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक भी लालू प्रसाद यादव रहे हैं. नामांकन के बाद जब लालू प्रसाद यादव मीडिया कर्मियों से मुखातिब हुए – तो केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री मोदी पर भड़क उठे. राष्ट्रीय जनता दल के संस्थापक सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने कहा पीएफआई की तरह आर एस एस पर भी बैन होना चाहिए. RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन के समय बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, सांसद बेटी मीसा भारती , सांसद और प्रवक्ता मनोज झा उपस्थित रहे ।लालू लगातार 12वीं बार राष्ट्रीय जनता दल के NDMC सेंटर नई दिल्ली मे अध्यक्ष चुने जाएंगे। लालू यादव ने पीएफआई को बैन करने के मुद्दे पर कहा कि आरएसएस पर भी प्रतिबंध लगा देना चाहिए। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू यादव को इलाज के लिए अगले महीने सिंगापुर जाने की इजाजत दी है।IRCTC घोटाले में दिल्ली की अदालत ने तेजस्वी यादव को 28के बाद 18 अक्टूबर को पेश होने के लिए कहा है।केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI ) को आतंकी गतिविधियों में लिप्त मानते हुए इस पर पांच साल का बैन लगा दिया है।