अजित कुमार सिंह की रिपोर्ट /बोकारो बोकारो जेनरल अस्पताल में सांप के काटने से इलाजरत 17 वर्षीय युवक की मौत । परिजनो ने डॉक्टरों इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए बोकारो अस्पताल में को नारेबाजी । मृतक के मामा ने कहा की पहले तो भर्ती करने मे आना-कानी उसके बाद ईलाज मे देरी की वजह से मेरे भांजे सनोज कुमार महतो की मृत्यु आज सुबह 8:00 बजे बीजीएच मे हो गयी। मंगलवार 27 तारीख को दुग्दा निवासी सरोज कुमार को सर्पदंश के कारण बेहतर ईलाज की आश मे बीजीएच मे भर्ती कराया गया था। जहाँ सीसीयू में ईलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। परिजन ने बताया की जब मरीज को अस्पताल पहुँचे तो डॉक्टरो ने मरीज को भर्ती करने से साफ मना कर दिया।लगभग ढाई घंटे के जद्दोजहद के बाद उन्हे भर्ती किया गया। उसके बाद ईलाज शुरू करने में भी अनावश्यक विलंब हुआ, जिसके कारण साँप का जहर उसके शरीर मे पूरी तरह से फैल गया। अंत मे जब मरीज की स्थिति चिंताजनक हो गयी तो उन्हे सीसीयू मे भेंटीलेटर पर रखा गया। जहाँआज सुबह तड़के उनकी मृत्यु हो गई। 17 वर्षीय सरोज कुमार महतो की मृत्यु ने एक बार फिर से बीजीएच की व्यवस्था की पोल खोल दी। अस्पताल मे मौजुद मृतक के परिजनो ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए लाश उठाने से मना कर न्याय की मांग कर रहे है।