अजित सिंह की रिपोर्ट धनबाद: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी झरिया नगर द्वारा सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत जिला कार्यालय में प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन का आयोजन जिला उपाध्यक्ष उमेश यादव की अध्यक्षता में किया गया।इस अवसर पर मुख्य वक्ता धनबाद के विधायक राज सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व ने देश के भविष्य को नई दिशा देने का काम किया है आजादी के अमृत काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई ऐतिहासिक कार्य से जनता का विकास और जनता को लाभ पहुंच रहा है प्रधानमंत्री जी के द्वारा देश के विभिन्न क्षेत्रों में अतुलनीय कार्य से देश अपने स्वर्णिम युग का बोध कर पा रहा है वही देश को सुदृढ़ तरीके से आगे ले जाने का कार्य किया जा रहा है वही इस दौरान प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना ,आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना ,प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना इस तरह की कई योजना देश को मजबूत और विकसित बनाने का कार्य कर रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शासनकाल का ही परिणाम है कि वैश्विक नेतृत्व विश्व के महत्वपूर्ण निर्णय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से तय करते हैं। रूस यूक्रेन युद्ध में पूरे विश्व में देखा की भारतीय छात्रों के साथ-साथ अन्य देश के छात्रों को निकालने में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व के निर्णय ने प्रभावी भूमिका निभाई।समाज में प्रारंभ से बुद्धिजीवी और प्रबुद्ध जन का महत्वपूर्ण स्थान रहा है और हमेशा रहेगा सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा उपस्थित बुद्धिजीवियों से आग्रह किया की प्रधानमंत्री जी के कार्यों को जन जन तक पहुंचाएं।इस अवसर पर दिल्ली पब्लिक स्कूल की प्राचार्य डॉक्टर सरिता सिन्हा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शैक्षणिक क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण कार्य किया । नरेंद्र मोदी की सरकार ने देश में कई नये एम्स,आईआईटी,आईआईएम और कई अन्य विषयों की शैक्षणिक संस्थाएं की स्थापना कर अपने देश में शैक्षणिक माहौल को मजबूती और विकसित करने का कार्य किया। नारी सशक्तिकरण की दिशा में नरेंद्र मोदी जी के सरकार के फैसले काफी महत्वपूर्ण है।जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने कहा आज का प्रबुद्ध जन एवं बुद्धिजीवी सम्मेलन काफी महत्वपूर्ण है। हम सबों के बीच काफी बुद्धिजीवी व्यक्ति का आना इस बात को दर्शाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियां से समाज को लाभ प्राप्त हो रहा है।कंप्यूटर शिक्षा में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले आलोक झा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों ने सूचना तकनीक को और मजबूती प्रदान कर भारत की प्रतिभा को नई ऊंचाई देने का कार्य किया आज विश्व सूचना तकनीकी क्षेत्र में भारत की प्रतिभा का लोहा मानता है।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम प्रभारी मिल्टन पार्थसारथी ने तथा धन्यवाद ज्ञापन सह प्रभारी कन्हैया पांडे ने किया।इस अवसर पर नालंदा बिल्डर समूह के अनिल सिंह ,अजय कुमार ,डॉ नीलेश, कल्याणी प्रसाद, गीता साहा, डॉक्टर प्रोफेसर अनिल सिन्हा, डॉ. उषा शर्मा, प्रोफेसर शोभा सिंह ,आभा कुमारी, प्रोफेसर डीके झा ,रिसर्च स्कॉलर सुधा मिश्रा, प्रोफेसर किरण सिंह ,संदीप झा, कल्पना झा ,संजीव अग्रवाल, श्रवण राय, वीरेंद्र हांसदा, संजय झा, अमलेश सिंह, अरुण राय, सुरेश महतो, रामदेव महतो,सुमन सिंह, निर्मल प्रधान, मौसम सिंह, राज कुमार मंडल,अजय कांत सिन्हा, सत्येंद्र ओझा, मुकेश सिंह, प्रदीप सिन्हा, उमेश सिंह ,डिंपू लाला ,अभिषेक श्रीवास्तव, अजय तिवारी, रमेश पांडे, अमित कुमार, रवि मिश्रा ,बबलू सिंह, मुकेश सोनी, राजीव रंजन ,शशि भूषण सिंह, लालबाबू प्रसाद, बबलू फरीदी, गजनफर खान, बॉबी पांडे, पूनम अचिंत्य, विभा सिंह सहित अन्य उपस्थित थे.