अजित सिंह, झारखण्ड हेड की रिपोर्ट /दुमका शिकारीपाड़ा के इंदरबनी स्थित पलस 2 अनुसुचित जनजाति आवासीय विद्यालय में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीक करने से आग लग गयी । अगलगी की इस घटना में उस आवासीय विद्यालय में अध्ययनरत दो छात्र रुथ सोरेन व समीर हेमब्रम झुलस कर गंभीर रुप से घायल हो गये । दोनों छात्रों को मोहल पहाड़ी क्रिश्चियन अस्पताल में भर्ती कराया है । कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस आवासीय विद्यालय में हुई इस घटना की जांच का निर्देश दुमका उपायुक्त रविशंकर शुक्ला ने एसडीओ महेश्वर महतो को सौंपा है । एसडीओ महेश्वर महतो ने जांच शुरू कर दिया है । वह अपनी रिपोर्ट दुमका उपायुक्त को सौंपेंगे ।