अजित सिंह की रिपोर्ट /दस दस फीट के दो अजगर सांप घर के बाहर मिलने से,ग्रामीणों में मची खलबली, लोग डर गये.बोकारो बालीडीह थाना क्षेत्र के नरकेरा पंचायत स्थित मांझी टोला में आज सुबह 10-10 फुट के दो अजगर मिलने से गांव में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. ग्रामीण सुभाष मुर्मू के मुताबिक दोनों सांपों को ग्रामीणों ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर वाटर टैंक में सुरक्षित डाल दिया है. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को देते हुए वन विभाग को भी सूचित कर दिया है, लेकिन अभी तक वन विभाग की टीम मांझी टोला नहीं पहुंच पाई है. ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार को एक अजगर बलराम मांझी के घर में घुसने की कोशिश कर रहा था. उसी दौरान ग्रामीणों की नजर अजगर पर पड़ी तथा ग्रामीणों को थोड़ी देर बाद दूसरा अजगर भी सड़क पर जाते हुए दिखाई दिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने घेराबंदी कर दोनों सांपों को पकड़ लिया तथा पकड़े गए सांपों को सुरक्षित रेस्क्यू कर वाटर टैंक में डाल दिया. इस घटना से पूरे गांव के लोगों में काफी भय का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने बताया कि जब यह दोनों सांप 10 10 फिट के हैं तो शंका जताई जा रही है की बड़े सांप भी गांव के आस-पास में ही होंगे. ग्रामीणों ने बताया कि यदि अजगर गांव के आसपास है तो गांव के जानवर ,बच्चे समेत कई लोग असुरक्षित हो सकते हैं. ग्रामीणों ने वन विभाग से पूरे इलाके में रेस्क्यू चलाने की मांग भी किया है. इधर ग्रामीणों ने इसकी सूचना नारकेरा पंचायत के मुखिया को भी दे दिया है.लेकिन अभी तक गांव में ना तो पुलिस पहुंची है और ना ही वन विभाग की टीम. सांपो को देखने के लिए भींड जमा होती जा रही है.