धीरेन्द्र वर्मा -दिल्ली से / मलिकार्जुन खड़गे को कांग्रेस अध्यक्ष बनाना राहुल गांधी का मास्टर स्ट्रोक, दक्षिण को मजबूत पर राहुल गाँधी ने फोकस किया. देश के बड़े दलित नेता माने जाते हैं. नेहरू-गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे हैं. विपक्ष के नेताओं से खड़गे का बेहतर संबंध रहा है. चुनावी राजनीति का बड़ा अनुभव रहा है. लेकिन मलिकार्जुन खरगे की कुछ कमी भी राजनीति में दिख रही है. हिंदी पट्टी में कम सक्रियता रही है मलिकार्जुन की. उम्र अधिक है लेकिन कांग्रेस में स्थापित नेता माने जाते हैं. मल्लिकार्जुन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी G23 के नेताओं से सामंजस्य बनाना होगा. युवा नेताओं को साथ लाना होगी बड़ी जिम्मेवारी. जगजीवन राम 1971 में कांग्रेस के अध्यक्ष बनाए गए थे. जगजीवन राम बिहार के आरा के रहने वाले थे. अगल मल्लिकार्जुन चुनाव जीत जाते हैं तो दूसरे दलित कांग्रेस अध्यक्ष बन जाएंगे.