सौरभ निगम -दिल्ली ब्यूरो / कांग्रेस अध्यक्ष के लिए शशि थरूर और मल्लिकार्जुन खड़गे में होगा कड़ा मुकाबला. अगर मलिकार्जुन दलित नेता है तो शशी थरूर कांग्रेस पार्टी के थिंक टैंक माने जाते हैं. शशि थरूर संभ्रांत वर्ग में बेहतर छवि रखते हैं. यूथ के बीच लोकप्रिय हैं लेकिन मलिकार्जुन खरगे दलित नेता के रूप में गांधी परिवार के बेहद करीबी रहे हैं. उम्र अधिक है लेकिन हिंदी पट्टी में भी लोग उनको जानते हैं. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अब मुकाबला तय माना जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के 30 बड़े नेताओं ने मलिकार्जुन के नाम का समर्थन किया. असंतुष्ट नेताओं का भी समर्थन मिला है मलिकार्जुन को. भूपेंद्र सिंह हुड्डा,आनंद शर्मा,मनीष तिवारी और अखिलेश प्रसाद सिंह मल्लिकार्जुन के प्रस्ताव को में हैं. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह नामांकन के वक्त मलिकार्जुन के साथ मौजूद रहे.