पटना ब्यूरो /विश्व वृद्धजन दिवस के अवसर पर आज दि•1 अक्तूबर 2022 को अभिलाषा ज्योति फाउंडेशन एवं एल• एन• मिश्रा इन्स्टीट्यूट, पटना के द्वारा संयुक्त रूप से ‘ वृद्धजन’ को समर्पित कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में ” बुजुर्ग विमर्श ” के अन्तर्गत वरिष्ठ नागरिकों से संबंधित विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी। स्वास्थ्य विभाग के निदेशक के पद से सेवानिवृत्त श्री आर • एन• द्विवेदी द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य संबंधित विभिन्न समस्याओं , उनसे बचाव एवं उनके निदान के उपायों पर प्रकाश डाला गया । श्री विनोद झुनझुनवाला द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए योग की आवश्यकता पर चर्चा की गई। वरिष्ठ मनोचिकित्सक श्री विनय कुमार द्वारा बुजुर्गों के मनोवैज्ञानिक पहलू पर विस्तार से प्रकाश डाला गया। । पटना उच्च न्यायालय की अधिवक्ता श्रीमती मंजू झा द्वारा बरिष्ठजन के कानूनी अधिकार पर प्रकाश डाला गया । तत्पश्चात एल• एन• मिश्रा इन्स्टीट्यूट के छात्र छात्राओं के द्वारा वृद्धजन की दशा से संबंधित मर्मस्पर्शी लघु नाटिका की उत्कृष्ट प्रस्तुति की गई। इसके बाद *नई पीढ़ी एवं पुरानी के बीच संवाद * का आयोजन किया गया । पुरानी पीढ़ी की पारम्परिक सोच एवं नई पीढ़ी से बढ़ती अपेक्षा और नई पीढ़ी की भौतिकवादी दृष्टि एवं उनके द्वारा पुरानी पीढ़ी की उपेक्षा के कारण बढ़ती दूरी पर दोनों पीढियों के द्वारा सार्थक संवाद किया गया । संवाद में पीढ़ियों के बीच बढ़ती दूरी एवं गहराती खाई के विभिन्न कारणों का विश्लेषण करते हुए उनको पाटने के लिए बदलते संदर्भ में दोनों पीढियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने की आवश्यकता बताई गई। कार्यक्रम के उत्तरार्द्ध में उपस्थित बुजुर्गों के लिए खुला मंच उपलब्ध कराया गया जिसमें बुजुर्गों के द्वारा गीत ,गज़ल, कविता एवं नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही अपने विचार एवं अनुभव साझा किए गए।श्री सिद्धेश्वर , श्री मधुरेश नारायण एवं श्रीमती पूनम आनन्द द्वारा उत्कृष्ट कविता पाठ किया गया । श्री सुशील लाल , श्री एस• के • सिन्हा एवं श्री अरूण कुमार के द्वारा पुराने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति की गई । श्रीमती रेणु गुप्ता के द्वारा शानदार नृत्य प्रस्तुत किया गया ।उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री विजय प्रकाश,भा प्र से ( सेवा निवृत्त) मुख्य अतिथि थे । श्री देवेश सेहरा ,भा• प्र • से• , श्री अनिल सुलभ , अध्यक्ष, हिन्दी साहित्य सम्मेलन, श्री राज कुमार नाहर , निदेशक, दूर दर्शन, बिहार विशिष्ट अतिथि थे । सम्पूर्ण कार्यक्रम का कार्यक्रम का उत्कृष्ट संचालन श्रीमती शिवानी गौड़ एवं सुश्री प्रियदर्शी के द्वारा किया गया ।