झारखण्ड हेड, अजित सिंह की रिपोर्ट /रांची खलारी पुरनाडीह परियोजना पदाधिकारी नरेश सिंह राणा ने पुरनाडीह निवासी रिझुवा उराँव को शनिवार को गाली गलौज व आपत्तिजनक शब्दो कहकर किया मारपीट जब इसकी जानकारी रैयत विस्थापित मोर्चा के लोगो को लगी तब मोर्चा से जुड़े लोगों ने पुरनाडीह परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठ गये और पुरनाडीह पीओ को हटाने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे। धरने में बैठे रैयतों के समक्ष पीओ नरेश सिंह ने जाकर क्षमा मांग रहे थे पर रैयतों ने अपनी मांग पर अड़े रहे और धरना स्थल पर जीएम को बोलाने की मार करने लगे। बाद में एनके जीएम संजय कुमार ने धरना स्थल पर पहुँच कर रैयतों को समझा बुझा कर ममला को सांत कराया और धरना खत्म कराया।वही पुरनाडीह पीओ को हटाने को लेकर रैयत विस्थापित मोर्चा ने जीएम को एक आवेदन सौपा। इस धरने में जिला परिषद नेहा उराँव,रैयत विस्थापित मोर्चा एनके एरिया अध्यक्ष,वीगन सिंह भोक्ता, रंथु उराँव,नरेश गंझू,रामलखन गंझू,अमृत भोक्ता,प्रभाक गंझू,ईस्माइल अंसारी, नरेश यादव,सोमर गंझू,जगरनाथ महतो,राजू उराँव,रवि उराँव,आदि सहित काफी सांख्य में रैयत विस्थापित मोर्चा के लोगो मौजूद थे।