धनबाद से अजित सिँह की रिपोर्ट /एग्यारकुण्ड- नकडाकनाली निवासी चिंता मोदक की बेटी सीमा दत्तो की हत्या गला दबाकर की कर दी गई. हत्या का आरोप ससुराल वालों पर लगाया गया है.लड़की के पिता चिंता मोदक ने यह आरोप सरायढेला पुलिस के समक्ष बयान दर्ज कराते हुए लगाया है. कहा गया है कि सीमा की शादी आठ साल पूर्व जामताड़ा जिलांतर्गत मिहिजाम थाना के कुशबेदिया गांव में सुजय दत्तो से हिन्दू रीति रिवाज से आ हुई थी. शादी के बाद से ही ससुरावाले गाड़ी एवं रुपये की मांग करते हुए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे थे.आरोप है कि 24 सितम्बर की दोपहर दो बजे पति सुजय दत्ता, ससुर राखोहरि, सास पुनीता दत्तो, ननद का पति (ननदोसी) दीनू दत्तो एवं ननद मोनिका मित्र ने दहेज के लिये सीमा को गला में फंदा डाल जान मारने का प्रयास किया. मृत समझ बेहोशी की हालत में उसे जामताड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां से बेहतर इलाज के लिये एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया, जहां शुक्रवार 30 सितंबर की दोपहर दो बजे उसकी मौत हो गयी. मौके पर मृतका के पिता, मां एवं भाई मौजूद थे. हालांकि मौत की खबर मिलते ससुरालवाले भाग निकले, पति सुजय मौके पर ही था. शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव पति को सौंप दिया गया. लेकिन मृतका के परिजन एम्बुलेंस से शव को एग्यारकुण्ड ले आये और गलफरबाड़ी ओपी के समक्ष हल्ला करने लगे. बाद में पुलिस ने परिजनों को समझाया कि मामला मिहिजाम थाना का है. तब लोग शांत हुए और शव लेकर मिहिजाम चले गए. एम्बुलेंस में शव के साथ मृतका का पति सुजय भी था.