कौशलेन्द्र पाराशर:- नवरात्र अष्टमी के मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूजा अर्चना करने के लिए अगमकुआं शीतला माता मंदिर और शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। नवरात्र अष्टमी के मौके पर माँ महागौरी के रूप में पूजा करने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना सिटी का दौरा कर अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर और शक्ति पीठ बड़ी पटनदेवी मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने माँ की पूजा अर्चना कर देश और राज्य की तरक्की और शांति के लिए दुआएं भी मांगी। इस मौके पर वित्त मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने दुर्गा पूजा एवं दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर प्रदेश एवं देशवासियो को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाये दी। मुख्यमंत्री ने अपने शुभकामना सन्देश में कहा की दशहरा पर्व हर्ष एवं उल्लास का पर्व है सभी लोग इस पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से हर्षोउल्लास के साथ मिलजुल कर मनाये।