सीनियर एडिटर -जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना से विशेष रिपोर्ट , 03 अक्टूबर ::अभिनेत्री स्मृति सिन्हा ने सोमवार को पटना आने पर जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के राष्ट्रीय सचिव एवं बिहार सह प्रभारी कला एवं संस्कृति दीप श्रेष्ठ से मिली। जीकेसी की पटना जिला शाखा की ओर से स्मृति सिन्हा को शॉल, गुलदस्ता एवं स्मृति चिन्ह देकर दीप श्रेष्ठ ने सम्मानित किया। उक्त जानकारी पटना जिला महासचिव धनंजय प्रसाद ने दी।उन्होंने बताया कि अभिनेत्री स्मृति सिन्हा का पटना आने की सूचना ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद से मिली थी और अल्प समय में जीकेसी ने उन्हें सम्मानित किया। अभिनेत्री स्मृति सिन्हा से जीकेसी में शामिल होने का अनुरोध करने पर उन्होंने कहा कि मै वादा करती हूँ कि अगली बार पटना आने पर मैं जीकेसी परिवार के सभी सदस्यों से मिलूंगी और अगले साल 17 सितंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में आयोजित होने वाली कार्यक्रम में जरूर शामिल होंगी।धनंजय प्रसाद ने बताया कि अभिनेत्री स्मृति सिन्हा बिहार की भागलपुर जिले की रहने वाली है, फिलहाल मुंबई में रह रही है। उन्होंने अब तक 50 से भी अधिक भोजपुरी सिनेमा में और 8-10 टीवी सीरियल में काम कर चुकी है। जीकेसी ने अभिनेत्री स्मृति सिन्हा से जीकेसी परिवार में शामिल होने का अनुरोध भी किया, जिसे उन्होंने सहज स्वीकार कर ली।उन्होंने बताया कि अल्प समय की सूचना पर जिला युवा अध्यक्ष पीयूष श्रीवास्तव, बिहार प्रदेश युवा अध्यक्ष अभिषेक शंकर, युवा सचिव रोशन कुमार श्रीवास्तव एवं पंकज कुमार सिन्हा ने अपनी एकजुटता दिखाते हुए कार्यक्रम का आयोजन सुनिश्चित करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया है।उक्त अवसर पर पटना के युवा सचिव प्रसून कुमार सिन्हा, कुमार गौरव, सागर कुमार सिन्हा भी उपस्थित थे।
————-