कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट – मैं सत्ता में बदलाव के लिए आया हूं कुछ लोगों को यह फिट नहीं बैठा इसलिए मैंने इस्तीफा दे दिया. खबर कैमूर से आ रही है जहा अधौरा में बिहार सरकार के पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के द्वारा अधौरा में आदिवासी परिवार और बनवासी अधौरा फॉर्मर प्रोड्यूसर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में अधौरा के विकास को लेकर समीक्षा किया गया।जहां लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ने बोला कि हम सत्ता में बदलाव के लिए आए हैं हम सत्ता में यथास्थिति बरकरार करने के लिए नहीं आए हैं कम से कम मुझसे ही अपेक्षा लोगों को नहीं करना चाहिए जिन लोगों को लगा मैं इस व्यवस्था के लिए फिट नहीं हूं मैंने उन लोगों को अलविदा कहने में देर नहीं किया ।अधौरा का विकास हो, वहां के लोगो का आमदनी बढ़े, वहां बाजार स्थापित हो, इसके लिए वे संकल्पित है, उन्होंने कहा की अफसोस होता है कि जल, जंगल और जमीन पर पहला हक रखने वाले लोगों के साथ आजादी के 75 साल बाद भी देश में दरकिनार किया जाता रहा है, हम इस लड़ाई को अंतिम दम तक लड़ेंगे और जो अस्पताल अधौरा के लोगों के लिए बना हुआ है उसे हम अपनी सरकार में जल्दी चालू कराएगे अगर जरूरत पड़ेगी तो हम लोग अधौरा के लोगों के लिए अस्पताल बनाएंगे ताकि यहां के लोगों को अच्छी स्वास्थ्य व्यवस्था मिल सके ।