कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट /बिहार के DCM तेजस्वी यादव ने आज नगर विकास एवं आवास विभाग में समीक्षात्मक बैठक में छठ पूजा के महापर्व के दौरान शहरों में साफ-सफ़ाई एवं सौंदर्यीकरण पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।DCM तेजस्वी ने पटना मेट्रो के निर्माण संबंधित भी अद्यतन जानकारी प्राप्त की।DCM तेजस्वी ने निर्देश दिया की पटना में ललित भवन से लेकर डाक बंगला तक के मार्ग को “मॉडल सड़क” के रूप में विकसित किया जाएगा।DCM ने आदेश दिया अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस सड़क पर लैंडस्कैपिंग, लाइटें ब्रेकर, साइनेज बोर्ड, सड़क किनारे सुंदर पौधे, पर्याप्त हरियाली, डस्टबिन, पार्किंग, निर्धारित स्थलों पर प्रॉपर ईटिंग आउट्लेट्स के साथ-साथ चौराहों का ब्यूटिफ़िकेशन भी होगा।