अजित सिंह की रिपोर्ट /दुमका /दुमका जिले में एक बार फिर से पेट्रोल कांड को अंजाम दिया गया है । इस बार मामला जरमुंडी थाना क्षेत्र के भलकी गांव का है । भलकी गांव की रहनेवाली मारुति कुमारी को उसके शादी शुदा प्रेमी राजेश राउत ने बीते रात पेट्रोल डाल कर जला दिया । लड़की की स्थिति काफ़ी गंभीर है उसे दुमका के फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है बेहतर चिकित्सा सुविधा के लिए रिम्स रेफर कर दिया गया है । बताते चलें कि मारुति कुमारी और राजेश राऊत के बीच वर्ष 2019से दोस्ती थी इसी वर्ष फरवरी 2022में राजेश राउत की शादी हो गई । उसके बाद मारूति के घर बाले भी उसकी शादी के लिए वर तालाश रहे थे लेकिन राजेश का कहना था कि मैं तुमसे भी शादी करूंगा अगर तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो दुमका में हुए पेट्रोल कांड की तरह तुम्हें भी जला कर मार डालुंगा । इसी क्रम में बीती रात यह घटना घटी । राजेश राउत उसके घर गया और घर के बाहर बुला उसपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दिया और फरार हो गया । राजेश राउत रामगढ़ प्रखंड के महेशपुर गांव का रहने वाला है ।इस संबंध में जरमुंडी एसडीपीओ शिवेंद्र कुमार ने कहा कि बीती रात राजेश ने मारूति को जला कर मारने का प्रयास किया है लड़की बालिग है । पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है । इघर लड़की के घर बाले आरोपी को फांसी देने की मां ग कर रहे हैं ।