झारखण्ड ब्यूरो,अजित सिंह की रिपोर्ट /फिर एक बार टुटा ऐश पोंड।कई घरों में घुसा पानी। कई विस्थापित परिवार हुआ प्रभावित। बाहर आसमान के नीचे रहने को हुआ मजबूर। इससे पहले भी एस पोंड टूटा था।बताते चलें कि बोकारो जिले के हरला थाना क्षेत्र के रावतडीह के में अचानक एस पोंड टूट गया जहां काफी संख्या में पानी का बहाव होने लगा और कई घरों में पानी घुस गया। जिसके चलते कई परिवार को घर से बेघर होना पड़ा। गनीमत रही कि दिन में एस पोंड टूटा अगर रात को घटना हुई होती तो बड़ी घटना घट सकती थी। इससे पहले भी यह एस पोंड कुछ महीने पहले टूटा था जहां कई अधिकारी और नेताओं ने एस पोंड मामले में जांच के लिए पहुंचे थे। वही आज एक बार फिर से एस पोंड टूट गया है। बताते चलें कि यह एस पोंड बोकारो पावर सप्लाई यानी BPSCL का है जहां प्लांट से निकले हुए एस को यहां तालाब नुमा जगह में जमा किया जाता है जिसमें पानी भी भरा रहता है। ऐसे में मेड कमजोर होने के चलते एक बार फिर एस पोंड का तालाब टूटा।विस्थापित परिवारों का कहना है कि बार-बार हमें इस तरह की घटना का शिकार होना पड़ रहा है अब रात कैसे गुजारे बिना छत के। प्रशासन और नेता भी आते हैं और देख कर चले जाते हैं। फिलहाल 5 से 6 घंटे हो चुके हैं अभी तक जिला के कोई अधिकारी घटनास्थल पर नहीं पहुंचे लोगों के घरों में पानी घुस जाने से अपने आप को बचाने के लिए घर का सामान छोड़ बच्चों और मवेशियों को लेकर ऊंचे स्थान पर जाकर शरण लिए हुए हैं ऐसे में रात भी हो चुकी है और लोगों को कोई सहायता अभी तक नहीं पहुंची है।