पूर्वी चंपारण, निखिल दुबे : मोतिहारी शहर के चांदमारी-बलुआ पथ पर पेट्रोल पंप के पास शनिवार की देर शाम बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने पं. उगम पांडेय कॉलेज के प्राध्यापक अनिल कुमार सिंह को गोली मार जख्मी कर दिया है । चिंताजनक स्थिति में शहर के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है , जहां से बेहतर इलाज के लिए उन्हें पटना के लिए रेफर कर दिया गया है। उन्हें एक गोली लगी है। घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया गया है। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए शहर की नाकेबंदी कर छापेमारी की जा रही है। गोली प्राध्यापक अनिल के पेट में लगी है। मिली जानकारी के अनुसार पं. उगम पांडेय कॉलेज के प्रोफ़ेसर अनिल कुमार सिंह शनिवार की शाम बलुआ टाल स्थित अपने से बाइक से निकले थे । वे जैसे ही पेट्रोल पंप के पास रुके ही थे कि बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार दी।
आनन-फानन में उन्हें शरण नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । घटना की सूचना पर नगर थाना के पुलिस निरीक्षक विश्वमोहन चौधरी के अलावा विभिन्न पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से बदमाशों की पहचान में जुटी है। पुलिस अधीक्षक डॉ. आशीष कुमार ने बताया कि घटना के बाद शहर की नाकेबंदी कर बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है । ऐसा माना जा रहा है कि प्रोफ़ेसर सूद ब्याज का भी काम करते थे । प्रो. अनिल सिंह मुंशी सिंह महाविद्यालय के सेवानिवृत्त प्राध्यापक गणेश प्रसाद सिंह के पुत्र हैं तथा उनके बड़े भाई शंभूनाथ सिंह शहर के बड़े टेंट व्यवसायी हैं।