अजित सिंह, झारखण्ड हेड की रिपोर्ट /धनबाद:कार्मिक नगर में श्रीमद् भागवत कथा के द्वितीय दिवस की शुरूआत विश्व शांति के लिए प्रार्थना के साथ की गई । जिसके बाद पूज्य महाराज श्री ने सभी भक्तगणों को “सांवरे से मिलने का सत्संग ही बहाना है ” भजन श्रवण कराया ।आज शरद पुर्णिमा के शुभ दिन पर में द्वितीय दिवस की कथा में महाआरती में अतिथि सम्मिलित हुए जिसके बाद पूज्य महाराज श्री ने सभी भक्तजनों को कथा नारद के पूर्व जन्म के कथा को बताया।आज के समय में जो मनुष्य जीवन लोगों को मिला है वो पशुओं की तरह अपनी जिंदगी बिता रहे हैं। पूज्य महाराज श्री ने बुद्धिजीवी लोगों की बात करते हुए कहा- आज का व्यक्ति दो दिन भी भूखा नहीं रह सकता और कुछ लोग जो खुद को बुद्धिजीवी कहते हैं वो न तो खुद अच्छा काम करते हैं और न ही समाज के लोगों का कल्याण कर सकते हैं।
पूज्य महाराज श्री ने आदिपुरुष नाम की फिल्म को लेकर कहा इस फिल्म में भगवान राम को, माता सीता को बहुत ही गलत तरीके से दिखाया गया है । ऐसे निकृष्ट व्यक्तियों का हमें विरोध करना चाहिए जो हमारे राम का अपमान कर रहे हैं। जिनकी संस्कृति जिंदा नहीं रहती वो इंसान भी जिंदा नहीं होता।इस कथा को सफल बनाने में सत्यदेव साव, बनारसी चौरसिया रोहित साव , उपेन्द्र मंडल, संतोष कुम्हार, अमित सिंह, लालटू चौधरी,राजू सिंह अभिषेक कुमार रुडु,विवेक सिंह विकास गोप आदि सभी समाज के लोगों सहयोग रहा.